Header Ads

फैंटेसी ड्रामा सीरीज फायरफ्लाइज का ट्रेलर रिलीज

 जी5 की अगली ओरिजिनल फैंटेसी ड्रामा सीरीज फायरफ्लाइज- पार्थ और जुगनू का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ड्रामा सीरीज का निर्माण राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म का निर्देशन हेमंत गाबा ने किया है। इस सीरीज के लेखक आलोक शर्मा हैं। इस सीरीज में मीत मुखी, एकम बिंजवे, मधु शाह, प्रियांशु चटर्जी, ल्यूक केनी, अक्षत सिंह, जोया अफरोज, वरुण कपूर, हर्षित भोजवानी, अनाया शिवन, रीवा शामिल हैं। अरोड़ा, राहुल सिंह और हितेश दवे मुख्य भूमिकाओं में हैं।




ट्रेलर में क्या है
सीरीज का ट्रेलर पार्थ के इर्द-गिर्द घूमता है, पार्थ एक 14 साल का छोटा सा बच्चा है, जिसकी मुलाकात जुगनू से होती है। जुगनू काफी रहस्यमयी है। जुगनू भीम मुक्तेश्वर के एक हॉन्टेड जंगल से ताल्लुक रखता है और वह दोनों एक्शन और एडवेंचर से भरपूर यात्रा पर निकल जाते हैं। इस सीरीज में पहाड़ियों वाले हिस्से की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई है। इस सीरीज में टीनएज फ्रेंडशिप, पौराणिक कथाओं और अच्छाई व बुराई जैसी कई चीजें देखने को मिलेंगी।

उत्साहित हैं सितारे
जी 5 पर इस सीरीज का प्रीमियर 5 मई को होगा। इस दौरान मधु शाह ने कहा, कभी-कभी आपके सामने कोई ऐसा प्रोजेक्ट आ जाता है, जो कि जादुई तरीके से आपको अपनी ओर खींचता है।, फायरफ्लाइज मेरे लिए वही प्रोजेक्ट था। इसके जरिए मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक हेमंत गाबा और तमाम कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। मैं जी5 पर इसके रिलीज होने का इंतजार कर रही हूं। इस सीरीज की रिलीज को लेकर इससे जुड़े तमाम कलाकार खूब उत्साहित हैं।

No comments

Powered by Blogger.